Showing posts with label science. Show all posts
Showing posts with label science. Show all posts

Sunday, 15 November 2015

ऑफ़लाइन गूगल मैप्स Google Maps offline feature

ऑफ़लाइन गूगल मैप्स (Google Maps offline feature)

गूगल का एंड्रॉयड मैप्स ऐप अब इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने पर भी आपको रास्ता दिखा सकता है.
नया सॉफ्टवेयर, ऑफ़लाइन रहते हुए भी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, उनके खुलने के समय और टेलीफ़ोन नंबर खोजने में मदद करेगा.
कंपनी ने कहा है कि यह योजना उन पर्यटकों के लिए काफी फायदेमंद रहेगी जो अपने सब्सक्रिप्शन प्लान के बाहर के क्षेत्र में घूमने जाते हैं.
इसके अलावा यह उभरती हुई अर्थव्यवस्था में रह रहे लोगों के लिए भी मददगार होगी, जहां इंटरनेट महंगा है.
सस्ते फ़ोन वाले उपभोक्ताओं के लिए यह सॉफ्टवेयर बहुत फायदेमंद नहीं रहने वाला है. एंट्री लेवल एंड्रायड फ़ोन्स में केलव चार जीबी की स्टोरेज जगह होती है, जिससे फ़ोन में स्पेस की क़िल्लत हो जाएगी.
गूगल का कहना है कि ग्रेटर लंदन जितने बड़े इलाक़े की डाउनलोडिंग के लिए 380 एमबी स्पेस, जबकि सैन फ़्रांसिस्को बे जितने बड़े इलाक़े के लिए 200 एमबी स्पेस की ज़रूरत पड़ेगी.

ट्रेनों की बुकिंग की सुविधा अब ट्रेन के 30 मिनट रवाना होने से पहले | IRCTC Now allows book train tickets 30 minutes before departure

आप किसी ट्रेन के प्रस्थान करने के  30 मिनट से पहले आईआरसीटीसी के माध्यम से ऑनलाइन एक रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं।



यात्री के अनुकूल कदम के तहत भारतीय रेलवे को अब दो बार चार्ट तैयार किया जाएगा।
जिससे की चार्ट तैयार करने की प्रणाली में परिवर्तन होगा |

सबसे पहले आरक्षण चार्ट एक ट्रेन के प्रस्थान से चार घंटे पहले और फिर ट्रेन के रवाना  होने से 30 मिनट पहले होगा ऐसा एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने बताया ।

संशोधित नियमों के अनुसार,  पहली आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद  अब बुकिंग इंटरनेट पर और साथ ही आरक्षण काउंटर की जा सकेगी लेकिन ये सब  किसी एक विशेष ट्रेन  के बर्थ की उपलब्धता अधीन है ।

रेलवे ने चार्ट बनाने वाले विभाग को निर्देश दिया है कि 12 नवंबर से ट्रेन खुलने से चार घंटे पहले रिज़र्वेशन चार्ट बन जाना चाहिए। रेलवे का मानना है कि इसका फायदा सीधा पैसेंजर को होगा। वे समय रहते अपनी टिकट का स्टेटस भी जान जाएंगे और यात्रा को ज्यादा बेहतर तरीके से प्लान कर पाएंगे।

एक महत्वपूर्ण कदम है जो यात्रियों को आरक्षण चार्ट तैयार होने के बाद टिकट खरीदने की सुविधा उपलब्ध करता है ।

आरक्षण का एक दूसरा और अंतिम चार्ट ट्रेन के रवाना होने से पहले उपलब्ध कराया और  ट्रैन में उपस्थित टिकट चेकिंग स्टाफ को सौंप दिया जाएगा।

Saturday, 14 November 2015

स्मार्टफोन डाटा बैकअप विकल्प | Smartphone data back options

स्मार्टफोन डाटा बैकअप विकल्प (Smartphone data back options ) 

आज कल स्मार्टफोन बदलना बड़ा ही आम और बारम्बार हो गया है |
डाटा की ज़रूरत आपको हर समय होती है. और डाटा स्टोर करने की भी ज़रूरत कभी ख़त्म नहीं होती है.
अपने पुराने डाटा का आखिर आप क्या करें और उसे कैसे स्टोर कर सकते हैं? ऐसे कई विकल्प हैं जो डाटा स्टोर करने में मदद कर सकते हैं.
अलग-अलग तरह के ऐप के अलग-अलग फीचर हैं. अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर आप इन ऐप्स में से एक चुन सकते हैं, अपनी ज़रूरत के हिसाब से फीचर चुन कर.


'ऐप बैकअप एंड रिस्टोर' ('App Backup & Restore') :
URL : https://play.google.com/store/apps/details?id=mobi.infolife.appbackup
नाम का ऐप आपकी कुछ ज़रूरतों के लिए . ऐप डेटा बैकअप एसडी कार्ड  में लेता है और फिर एसडी कार्ड से वापस ऐप रिस्टोर करता है |

 'सुपर बैकअप' (''Super Backup') :
URL : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idea.backup.smscontacts
अगर आप अपने एसएमएस और कांटेक्ट का बैकअप लेना चाहते हैं और वो आपके लिए ज़रूरी हैं तो  आपके काम का हो सकता है.
इसकी मदद से आप सारी जानकारी को एपीके फाइल के रूप में सेव कर सकते हैं, फ़ोन की मेमोरी में रख सकते हैं, या माइक्रो SD कार्ड या फिर गूगल ड्राइव में भी सेव कर सकते हैं.

'ईज़ी बैकअप एंड रिस्टोर'('Easy Backup & Restore')
URL :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mdroidapps.easybackup

अगर आप किसी ऐप को अनइंस्टॉल करके फिर से इनस्टॉल करना चाहते हैं तो ऐसे समय में ये आप काम की चीज़ हो सकती है. लेकिन ये जानना ज़रूरी है कि ये सिर्फ एपीके फाइल बनाकर रखता है. आपके डाटा का बैकअप इसके पास नहीं रहेगा.
स्मार्टफोन के डाटा को सेव करने के लिए आपको अलग-अलग विकल्प चाहिए जिसमें आप एक तरह के डाटा अलग जगह स्टोर कर सकें तो  आपके काम की चीज़ है.
एसडी कार्ड, ड्रॉपबॉक्स, गूगल ड्राइव, वनड्राइव, बॉक्स जैसे ऐप में अपने डाटा को आप कहीं भी स्टोर कर सकते हैं. अपने सभी तरह के डाटा- कॉल लॉग, एसएमएस, बुकमार्क,ऐप, कांटेक्ट- को आप इनमें से कहीं भी स्टोर कर सकते हैं.