“गतिमान एक्सप्रेस” ट्रैन भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 5 अप्रैल 2016 को दिल्ली से देश की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
9 जून को लांच होगी देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रैन 'गतिमान एक्सप्रेस'।
निजामुद्दीन से यह ट्रेन सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और 9:50 बजे आगरा पहुंचेगी. वापसी में यह आगरा से शाम 5:50 बजे चलेगी और 7:30 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी.
गतिमान की खास बातें.
1. गतिमान ट्रैन 160 km/h की गति से चलेगी हजरत निजामुदीन से आगरा कैंट की दूरी 188 किलोमीटर 100 मिनिट में पूरी करेगी ।
2. शुक्रवार को छोड़कर यह ट्रेन हर रोज चलेगी.
3. इस ट्रेन में दो एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और आठ एसी चेयर कार कोच होगी .
4. एसी चेयर कार में किराया 750 रुपये, जबकि एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार में 1500 रुपये होगा.
5. ट्रेन होस्टेस गतिमान एक्सप्रेस के यात्रियों का गुलाब का फूल देकर स्वागत करेंगी और प्लेन की तरह यात्रियों को सीट पर सर्विस दी जाएगी.
6. यात्रियों को मल्टीमीडिया मनोरंजन की मुफ्त सुविधा भी मिलेगी. ट्रेन के डिब्बों में हॉटस्पॉट उपकरण लगाये गये हैं जिससे यात्री अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर सीधे इन सुविधाओं का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं.
7. इंडियन फूड रेसिपी गेहूं का उपमा, मिनी डोसा, कांजीवरम इडली, फ्रेश फ्रूट, स्विस रोल, आलू कुलचा, रोस्टेड ड्रायफूड और चिकन रोल मिलेगा। नॉनवेज में चिकेन सॉस के साथ स्पेनिश एग ऑमलेट और अखरोट स्लाइस केक सर्व किए जाएंगे।
दिल्ली - आगरा रूट के बाद गतिमान एक्सप्रेस कई और रूटों चलाया जाएगा उनमें- कानपुर-दिल्ली, चंडीगढ़-दिल्ली, हैदराबाद-चेन्नई, नागपुर-बिलासपुर, गोवा-मुंबई और नागपुर-सिकंदराबाद शामिल हैं।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 5 अप्रैल 2016 को दिल्ली से देश की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
9 जून को लांच होगी देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रैन 'गतिमान एक्सप्रेस'।
निजामुद्दीन से यह ट्रेन सुबह 8:10 बजे रवाना होगी और 9:50 बजे आगरा पहुंचेगी. वापसी में यह आगरा से शाम 5:50 बजे चलेगी और 7:30 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी.
गतिमान की खास बातें.
1. गतिमान ट्रैन 160 km/h की गति से चलेगी हजरत निजामुदीन से आगरा कैंट की दूरी 188 किलोमीटर 100 मिनिट में पूरी करेगी ।
2. शुक्रवार को छोड़कर यह ट्रेन हर रोज चलेगी.
3. इस ट्रेन में दो एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और आठ एसी चेयर कार कोच होगी .
4. एसी चेयर कार में किराया 750 रुपये, जबकि एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार में 1500 रुपये होगा.
5. ट्रेन होस्टेस गतिमान एक्सप्रेस के यात्रियों का गुलाब का फूल देकर स्वागत करेंगी और प्लेन की तरह यात्रियों को सीट पर सर्विस दी जाएगी.
6. यात्रियों को मल्टीमीडिया मनोरंजन की मुफ्त सुविधा भी मिलेगी. ट्रेन के डिब्बों में हॉटस्पॉट उपकरण लगाये गये हैं जिससे यात्री अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर सीधे इन सुविधाओं का निशुल्क लाभ उठा सकते हैं.
7. इंडियन फूड रेसिपी गेहूं का उपमा, मिनी डोसा, कांजीवरम इडली, फ्रेश फ्रूट, स्विस रोल, आलू कुलचा, रोस्टेड ड्रायफूड और चिकन रोल मिलेगा। नॉनवेज में चिकेन सॉस के साथ स्पेनिश एग ऑमलेट और अखरोट स्लाइस केक सर्व किए जाएंगे।
दिल्ली - आगरा रूट के बाद गतिमान एक्सप्रेस कई और रूटों चलाया जाएगा उनमें- कानपुर-दिल्ली, चंडीगढ़-दिल्ली, हैदराबाद-चेन्नई, नागपुर-बिलासपुर, गोवा-मुंबई और नागपुर-सिकंदराबाद शामिल हैं।
Same Day Agra Trip by Train (Gatimaan Express) is India's first semi-high speed train. The Best Train Delhi to Agra and Agra to Delhi. An amazing day trip to the city of Taj Mahal……Same Day Agra Tour by Gatimaan Express
ReplyDeleteThanks and best regards
Manoj Sharma
www.indiatripdesigner.com
☎+91-9837332533
Hello Admin...
ReplyDeleteSaMi WoRld TraVel, Offers a Popular Same Day Agra Tour by Gatimaan Express, Same Day Taj Mahal Tour by Gatimaan Express Train, Same Day Agra Tour by Express Train.
Same Day Taj Mahal Tour by Train
Same Day Delhi Tour
Same Day Jaipur Tour
Sunrise Taj Mahal Tour By Car
Sami World Travel
+91-9358499757, 9837303930
samiworldtravel@yahoo.com
Very Useful Information On Gatimaan Exress Train Thanks For Sharing Same Day Agra Tour By Superfast Shatabdi Train
ReplyDelete